PM Modi के लिए मुसीबत बने Subramanian Swamy, President Kovind को लिखा letter । वनइंडिया हिंदी

2018-02-07 2

Subramanian Swamy is the old relationship with disputes. Senior Bharatiya Janata Party leader and Rajya Sabha MP Subramanian Swamy has now set up his own government's defense minister in the dock. Swamy has created problems for Ramnath Kovind. Swamy has written a letter to President Ramnath Kovind against Defense Minister Nirmala Sitharaman. At the same time, the Defense Minister has surrounded many questions.

सुब्रमण्यम स्वामी और विवादों का पुराना नाता है। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अब अपनी ही सरकार की रक्षा मंत्री को कटघरे में खड़ा कर दिया। स्वामी ने रामनाथ कोविंद के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। स्वामी ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। साथ ही रक्षामंत्री को कई सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।