आपदा के चार साल बाद अब केदारनाथ की तस्वीर बदली नजर आने लगी है। 2013 में आई आपदा से तहस-नहस हुई केदारपुरी में जहां डेढ़ सौ से ज्यादा मकान जलजले में बह गए और इतने ही मकान जर्जर हो गए थे। ऐसे में केदारपुरी को दोबारा बसाने की चुनौती के बीच आज यहां के हालात फिर पटरी पर लौट गए हैं
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/