तथागत के महापनिर्वाण के कारण बौद्धों की अत्यंत पवित्र अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली कुशीनगर का इतिहास भगवान श्रीराम से जुड़ा है। कुशावती के नाम से रहे इस क्षेत्र में भगवान श्रीराम के पुत्र कुश की राजधानी थी। राम के साम्राज्य में उनके चारों भाइयों के पुत्रों को शासन बनाकर शासन करने के लिए अलग-अलग साम्राज्यों में भेजा गया था, लेकिन सारी संप्रभुता अयोध्या में सीमित थी।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kushinagar/news