जहानाबाद में शनिवार को सशस्त्र अपराधियों ने सीएमएस एजेंसी की कैश वैन से दिनदहाड़े 22 लाख रुपये लूट लिए। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के नया टोला मुहल्ले में रेलवे लाइन के किनारे हुई। अपराधी रुपयों से भरे बक्से के अलावा एजेंसी के निजी गार्ड की दोनाली बंदूक भी अपने साथ लेते गए।