ईद मुबारक: देशभर में दिखा ईद का उल्लास II India celebrates Eid Festival today

2018-02-07 24

आज पूरे देश भर में ईद-उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। रविवार की शाम चांद दिखते ही मुस्लिम समाज के लोग खुशी से झूमने लगे। यूं तो सऊदी अरब में एक दिन पहले चांद देखे जाने की जानकारी यहां के लोगों को मिल चुकी थी। लेकिन लोग अपने यहां ईद का चांद देखने का एहतराम करना चाहते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी। ईद शांति और भाईचारे का त्योहार है।
http://www.livehindustan.com/national/story-india-celebrates-eid-festival-today-wishes-eid-mubarak-1156736.html