दुनिया की पहली सेल्फ ड्राइविंग टेक्सी सर्विस गुरूवार से सिंगापुर में शुरू हो गयी है। nuTonomy नाम की एक वेहिकल स्टार्टअप कंपनी ने टेक्सी सर्सिस जाइंट Uber और Google को पछाड़ते हुए ये सर्विस शुरू कर दी है। फिलहाल कंपनी ने ये सर्विस कुछ चुनिंदा बिजनेस लोकेशन के लिए शुरू की है। ये टैक्सी फिलहाल इन इलाकों के 2.5 स्क्वायर मील के दायरे में ही चलेंगी।