किशनगंज और मधेपुरा में बैंक की ओर से रुपया निकासी नही कराये जाने के विरोध में लोगों ने बैंक जाने के मुख्य द्वार को बंद कर, सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया। पहला मामला किशनगंज के पोठिया ब्लाक के छतरगाछ UBGB शाखा प्रबंधक द्वारा लोगों को रुपया निकासी नही कराये जाने के विरोध में लोगों ने बैंक जाने के मुख्य द्वार को बंद कर, ठाकुरगंज, किशनगंज मुख्य पथ भी जाम कर यातायात ठप्प कर दिया।