Heavy fog in delhi ncr and north india region II उत्तर भारत में कोहरे का कहर

2018-02-16 0

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में दूसरे दिन भी कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली में दृश्यता 50 मीटर से भी कम आंकी गई। कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा स्थित माइल स्टोन 81 के पास 12 गाडि़यां टकरा गईं। प्राथमिक सूचना मिलने तक 2 की मौत हो गई जबकि 24 घायल हैं। कोहरे के कारण सभी उड़ानें रद्द हो गई हैं। जबकि 50 से ज्यादा ट्रेनें लेट हैं।

http://www.livehindustan.com/news/national/article1-dense-fog-in-delhi-ncr-north-india-region-617031.html