last day of rail roko movement in gonda up police has been lathi charged

2018-02-08 3

इंटरसिटी ठहराव की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन और भूख हड़ताल के पांचवें दिन मंगलवार को बवाल हो गया। भूख हड़ताल पर बैठे दिनेश शुक्ला को जबरन थाने लाये जाने पर समर्थक और लोग भड़क उठे। इसी के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लोगों को तितर-बितर किया तो हंगामा बढ़ गया।