protesters stopped train in supaul

2018-02-08 1

विकास कुमार उर्फ सिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में हत्याकांड के नामजद आरोपी मनथाही निवासी अजय यादव की गिरफ्तारी नहीं होने से हत्या के एक सप्ताह बाद लोगों का आक्रोश फूटा और गुस्साए लोगों ने गढ़बरूआरी स्टेशन पर पांच घंटे तक 52323 अप 52324 डाउन सवारी गाड़ी को रोककर विरोध प्रदर्शन किया।