People enjoying ride of Hot Air Balloon in Taj nagari Agra II Balloon Festival

2018-02-08 12

आसमान में अठखेलियां करने को तैयार रंग-बिरंगी विशालकाय गुब्बारे उड़ान भरने को तैयार है। रोमांच के सफर का लुत्फ उठाने की चाहत सभी में है। एक-एक कर बैलून में बैठने का मौका मिला और फिर शुरू हुआ आसमानी सफर। एयर बैलून फेस्टिवल के दूसरा दिन भी सैलानियों के लिए खास रहा। सबसे ज्यादा आकर्षण आसमान से ताज को देखने का रहा।
http://www.livehindustan.com/news/agra/article1-Seeing-the-Taj-though-balloon-thrilled-everyone-613063.html