tsunami hits japan fukushima after strong earthquake of 7.4 II जापान में भूकंप के बाद आई सुनामी

2018-02-08 18

जापान के फुकुशिमा शहर में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी आई है। जापान मीटियरलॉजिकल एजेंसी के अनुसार समुद्र में 1.5 मीटर (4.5 फुट) तक लहरें उठी हैं। 7.4 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र फुकुशिमा से सत्तर किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार फुकुशिमा स्थित परमाणु संयंत्र को भी नुकसान पहुंचा है। जापान में कैबिनेट के मुख्य सचिव योशिहिदे सुगा ने कहा कि फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के तीसरे रिएक्टर के कुलिंग सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया है।

http://www.livehindustan.com/news/international/article1-tsunami-hits-japan-fukushima-after-strong-earthquake-of-74-608199.html

https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/