not only india US and china is also happy with demonetization II अमेरिका और चीन की चांदी

2018-02-08 0

नोटबंदी(#Demonetization) के बाद से कैश की किल्लत के साथ ही देशभर में ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रांजैक्शन में काफी इजाफा हुआ है। इससे जहां भारतीय बैंकों और ट्रेडर्स को फायदा हो रहा है तो वहीं भारत के अलावा कई दूसरे देश भी हैं जिन्हें नोटबंदी से फायदा हो रहा है। विशेषज्ञों की मानें, तो इस फैसले से कुछ देशों को सीधे या अप्रत्यक्ष तौर पर फायदा हो सकता है।

मोदी सरकार ने पुराने 500 और 1000 के नोट को बंद कर दिया, एक्सपर्ट की माने तो इस फैसले से चीन, अमेरि‍का, जापान, डेनमार्क समेत कई देशों को फायदा होगा। खासतौर पर उन लोगों को जो ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रांजैक्शन के लिए किसी न किसी तरह जरिया बन रहे हैं।

http://www.livehindustan.com/news/national/article1-not-only-india-us-and-china-is-also-happy-with-demonetization-609178.html