पांच सौ और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद होने से बाजार में पहले से ही अफरातफरी थी, इस बीच नमक की कमी की अफवाह ने और मारामारी मचा दी। शहर से लेकर देहात तक के बाजारों में नमक खरीदने को लेकर लोग टूट पड़े। दस से बीस रुपए किलो तक बिकने वाली नमक की थैली पचास से सौ रुपये किलो तक बिक गई। हालत यह हो गई कि बाजारों में पुलिस तक पहुंच गई।