punjab national bank suspended cashiers in delhi

2018-02-08 4

एक तरफ जहां जनता बैंकों और एटीएम की कतारों में लगी हुई है तो दूसरी तरफ कुछ लोग जनता की इन दिक्कतों का फायदा उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामले में पंजाब नेशनल बैंक के एक कैशियर द्वारा गलत तरीके से एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का मामला सामने आया जिसे वहीं एक खड़े शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया।