भारत के डिफेंस डवलपमेंट प्रोग्राम को एक और नई सफलता मिली है। भारत ने बुधवार को लड़ाकू क्षमता वाले स्वदेशी ड्रोन रुस्तम-।। का सफल परीक्षण किया। रुस्तम-।। को डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गजाइनेशन (DRDO) ने बनाया है और इसे तापस 201 के नाम से भी जाना जाता है। ये ड्रोन लगातार 24 घंटे तक उड़ान भर सकता है और घने बादलों के पार भी निशाने को देख पाने की क्षमता से लैस है।
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-rustom-ii-made-in-india-drone-capable-of-combat-completes-maiden-flight-602956.html