Aarti of Maa Ganga in Balia of UP
2018-02-08
3
बलिया में भगवान भास्कर अपनी पूरी ऊर्जा के साथ बाहर निकलने लगे थे, लालिमा आसमान में बिखरने लगी थी और इन सबके बीच गंगा नदी के कीनाराम घाट पर शुक्रवार की भोर के पांच बजे हलचल भी काफी बढ़ गयी थी। हजारों की संख्या में श्रद्धालु तट पर पहुंचे थे।