Guru Nanak Dev ji taught the lesson of honesty II गुरु नानक देव जी ने ऐसे पढ़ाया ईमानदारी का पाठ

2018-02-08 45

कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिख समुदाय के प्रथम धर्मगुरु गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। गुरु नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल 1469 को हुआ लेकिन उनका जन्मोत्सव कार्तिक पूर्णिमा को मनाया जाता है।

एक बार गुरु नानक देव जी भ्रमण के दौरान सैदपुर पहुंचे। यहां का मुखिया बेईमान था। गरीब किसानों से वह बहुत अधिक लगान वसूलता था। उनकी फसल हड़प लेता था। उसे गुरु जी के आने का पता चला, तो वो उन्हें अपने घर में ठहराना चाहता था, लेकिन गुरु जी ने एक गरीब के घर को ठहरने के लिए चुना। उस गरीब का नाम भाई लालो था। भाई लालो बड़े आदर-सत्कार से गुरुजी की सेवा करने लगा।

http://www.livehindustan.com/astrology/discourse/article1-guru-nanak-dev-ji-taught-the-lesson-of-honesty-599867.html