भगवान घनश्याम महाराज की जन्मस्थली स्वामी नारायण छपिया महोत्सव व सत्संगी जीवन कथा पारायण में गुजरात के पारम्परिक लोक गायक माया भाई आहीर ने अपने स्वर का जादू बिखेर कर वाहवाही लूटी। गुजराती भक्ति गीतों पर गुजराती भाइयों ने आनंद के अतिरेक में जम कर हजार और पांच सौ के नोटों की बारिश की।