exclusive interview of virat kohli s coach raj kumar sharma

2018-02-08 3

विराट कोहली को बहुत करीब से जानने और समझने वालों में एक नाम उनके कोच राज कुमार शर्मा का है। 10 साल की उम्र में विराट उनके पास क्रिकेट की बारीकियां सीखने गए थे और आज तक मुश्किल घड़ी में सिर्फ और सिर्फ उनसे ही सलाह लेते हैं। विराट के कोच को भी अपने शिष्य पर गर्व है। उनकी नजर में विराट आज भी उनके लिए वैसा ही जैसा 18 साल पहले था। विराट के जन्मदिन के मौके पर हमने उनके कोच से बात की। कुछ सवालों के जवाब से उन्होंने हमें विराट की पूरी कहानी से रूबरू कराया।

http://www.livehindustan.com/news/article/article1-exclusive-interview-of-virat-kohli-s-coach-raj-kumar-sharma-590566.html