आम आदमी के लिए आर्थिक इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। देर रात फैसला आते ही हर शहर में अफरातफरी जैसे माहौल पैदा हो गए।झारखंड, बिहार, बंगाल, यूपी, दिल्ली, बंगाल जैसे बड़े राज्यों के तमाम शहर और गांव में लोगों की धड़कनें तेज हो गई और सभी लोग बाजार में एटीएम पर भीड़ करने लगे। भले ही बड़े बाजार पर इसका असर देर से हो, लेकिन लोगों की आम जिंदगी पर और खुदरा बाजार में इसका गहरा असर अभी से दिख रहा है।