Model & Actress Aman Sandhu slapped to casting Couch Deepak Mishra II कास्टिंग काउच पर थप्पड़

2018-02-08 2

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर अक़्सर ख़बरें आती रहती हैं। एक्ट्रेस अमन संधु का आरोप है कि दीपक मिश्रा नाम के व्यक्ति ने उन्हें काम के बदले डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के साथ कंप्रोमाइज़ करने का ऑफर दिया था।\

खबर के मुताबिक दीपक मिश्रा नाम के शख़्स ने अमन संधु को 2-3 दिन पहले एक मूवी का काम करने का ऑफर दिया था लेकिन बदले में रखी एक ऐसी शर्त जिससे अमन आपा खो बैठी। इसके बाद तो ना सिर्फ़ अमन ने ऑफर ठुकरा दिया बल्कि दीपक नाम के इस शख़्स के होश भी ठिकाने लगा दिए।

एक्ट्रेस ने बीच सड़क पर इस शख्स को थप्पड़ मारे और बाकायदा उसका वीडियो भी बना लिया जो वायरल हो गया है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई FIR दर्ज नहीं कराई गई है।