नेशनल हाईवे 91 के दादरी टोल प्लाजा पर दंबगों ने शुक्रवार को जमकर तांडव मचाया। टैक्स मांगने पर कर्मचारी को जमकर पीटा। टोल प्रबंधक के कैबिन में तोड़फोड़ कर लाखों का सामान क्षतिग्रस्त कर दिया है। टोल टैक्स पर उत्पात मचाते हुए दंबगो की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।