young man murdered after kidnap in purnia, dead body found

2018-02-08 12

पूर्णिया में 3 दिन पहले अपहृत युवक की हत्या के बाद बवाल मच गया। युवक का शव खेत में बरामद किया गया। हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए हाईवे जाम कर दिया। तीन दिन पूर्व जिले के डगरुआ स्थित कोचैली गांव से अपहृत युवक संतोष कुमार यादव की हत्या कर दी गई।