Akshay Kumar is in Mathura for 'Toilet: Ek Prem Katha' movie shooting

2018-02-08 6

कान्हा की नगरी मथुरा के नंदगांव में लोग उस समय चकित रह गए जब उन्हें मायनगरी मुबंई के मशहूर कलाकार अक्षय कुमार गलियों में घूमते नजर आए।अक्षय यहां को-स्टार 'दम लगाके हईशा' फेम भूमि पेडनेकर के साथ ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की शूटिंग के लिए यहां पहुंचे हैं। 40 दिनों तक चलने वाली शूटिंग रविवार से शुरू हुई।