bull fight in jharkhand

2018-02-08 14

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया में गोरू खूंटान में बुधवार को लोगों भी भीड़ उमड़ी। गोरू खूंटान में धमसे(पारंपरिक वाद्य यंत्र) की थाप पर भैंसों के साथ बैल को नचाया जाता है। पारंपरिक इस नृत्य को देखने के लिए लोग कोसों दूर जाते हैं। डुमरिया के बड़ाकांजिया पंचायत के छमराघुट मैदान में इस नृत्य के साथ सिंगराय नृत्य का भी आयोजन किया गया।