Forest Department team caught Guldar after 30 hours hard work in Uttarakhand
2018-02-08 11
कमरे में बंद गुलदार को पकड़ने के लिए पसीना बहा रही वन विभाग की टीम को तीस घंटे बाद सफलता मिली। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे ट्रैंकुलाइज होने के बाद गुलदार को पकड़ा जा सका। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे सुरक्षित नैनीताल जू भेजा गया है।