IAF biggest carrier plane globemaster landed near china border in arunachal

2018-02-08 3

चीन सीमा पर रक्षा तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में देश ने बड़ी सफलता हासिल की है। भारतीय वायुसेना ने अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के निकट बड़े मालवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को सफलतापूर्वक उतारा है। यह सुविधा उपलब्ध होने से भारतीय सैनिकों के लिए रक्षा सामग्री तथा रसद की आपूर्ति आसान हो जाएगी।