10 must diwali tips about your home and lakshmi puja I ज़रूर आएंगी मां लक्ष्मी

2018-02-08 26

दिवाली की पूजा में अब सिर्फ दो दिन बच गए हैं और आज धनतेरस से इस पांच दिन के पर्व की शुरुआत हो भी गयी है। शास्त्रों के मुताबिक इस बार दिवाली महालक्ष्मी पद्मयोग में मनेगी। दिवाली को सूर्य और बुध की युति बनने से बुधादित्य योग बना है। बुधादित्य को राजयोग का कारक माना जाता है। इस दौरान किए गए कार्य से सिद्धि प्राप्ते होती है।

http://www.livehindustan.com/news/astrology/article1-10-must-diwali-tips-about-your-home-and-lakshmi-puja-584783.html