गोरखपुर के तेनुआ टोल प्लाजा पर मंगलवार दोपहर टोल टैक्स मांगने पर फार्चूनर सवार युवकों ने कर्मचारी को लक्ष्य करके फायरिंग शुरू कर दी। कर्मचारी ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं उसका साथी इतना डर गया कि तुुरंत बैरियर उठा दिया। फार्चूनर सवार बाघागाड़ा की भाग गए।