पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त के क्वेटा शहर में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हुए आतंकी हमले में 60 से अधिक कैडेट्स की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए हैं। घायलों में आर्मी का कप्तान भी शामिल है।प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की निंदा करते हुए सुरक्षाबलों को हमले के शिकार लोगों की पूरी मदद करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री के अलावा बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सनाऊल्लाह जेहरी ने भी हमले की निंदा की और कहा कि हमले के दोषियों को कानून के कटघरे में लाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
http://www.livehindustan.com/news/international/article1-pakistan-terrorists-attack-police-training-centre-in-quetta-balochistan-51-feared-dead-582300.html