Dehradun: Last tributes being paid to soldier Rifleman Sandeep Singh Rawat who lost his life (J&K)
2018-02-08 0
भारत-पाक सीमा पर चल रहे तनाव के बीच दून के जांबाज ने संदीप रावत ने देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। शनिवार सुबह शहीद संदीप रावत का पार्थिव शव देहरादून के नवादा स्थित घर लाया गया। जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई।