fire broke down in jaspur factory, haldwani

2018-02-08 2

नादेही के पास स्थित थर्माकोल फैक्ट्री शनिवार रात शॉर्ट सर्किट के चलते धधक उठी। तेजी से उठी लपटों ने कुछ ही घंटों में पूरी फैक्ट्री को अपने कब्जे में ले लिया। सूचना पर आई दमकल की पांच गाडि़यों ने करीब साढ़े तेरह घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 11 बजे आग पर काबू पा लिया।