104 साल पहले अटलांटिक महासागर में डूब गए टाइटैनिक जहाज के लाइफ जैकेट लॉकर की एक चाभी करीब 70 लाख रुपये में नीलाम की गई है। यह चाभी जहाज के तृतीय श्रेणी के कर्मचारी सिडनी सेडुनेरी की थी जिनकी इस हादसे में मौत हुई थी। 'Locker 14 F Deck' की इस चाभी को 23 वर्षीय सिडनी के शव बरामद होने के बाद उनकी प्रेग्नेंट वाइफ को दिया गया था।
http://www.livehindustan.com/news/international/article1--locker-key-from-the-titanic-sells-at-auction-for-70-lakh-582345.html?c=home-flicker