Uttarakhand people will do Political Surgical Strike

2018-02-08 1

हिमालय यूनिटी मिशन की गांव बचाओ यात्रा देहरादून पहुंची। 24 दिन में यात्रा दल के सदस्यों ने 3300 किलोमीटर की यात्रा कर राज्य भर में गोष्ठी और बैठकें की। देहरादून में भी रैली निकाली गई। गांधी पार्क में हुई सभा में यात्रा संयोजक पद्मश्री डॉ.अनिल जोशी ने कहा कि उत्तराखंड को बचाने में सामाजिक भागेदारी करनी होगी। अब गांव बचाने का वक्त आ गया है