सोमवार की रात गुड़गांव में गैंगस्टर बिंदर गुर्जर के बडे़ भाई जो पेशे से शराब कारोबारी है के भाई मनीष गुर्जर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गुड़गांव के न्यू कॉलोनी मोड़ पर ड्राइबर और एक साथी के साथ नकदी लेने के लिए निकले मनीष गुर्जर पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलिया चलाई।