special story of kullu bastar mysuru and allahabad dussehra II देश के ये 4 दशहरा

2018-02-08 23

दशहरा का आगमन उत्तर भारत के कई इलाकों में भीषण गर्मी की विदाई की तरह होता है। भगवान राम ने जिस तरह असुर सम्राट रावण का वध कर शांति स्थापित की थी वैसे ही दशहरे अपने साथ दीपावली की खुशियों के आगमन की सूचना लेकर आता है। भारत कुछ चुनिंदा हिस्सों को छोड़ दें तो लगभग पूरे भारत में ही दशहरा को पूरे धूमधाम से मनाया जाता है। लोग 9 दिन उपवास रखते हैं और 10वें दिन रावण के पुतले को जलाकर बुराई पर विजय का पर्व विजयदशमी मनाते हैं। आज Livehindustan।com आपको देश के उन 4 दशहरा महोत्सवों के बारे में बता रहा है जिन्हें देखे बिना सच में आप इस त्यौहार के असली रंग से महरूम रह जाएंगे...

Free Traffic Exchange