Valmiki basti demolished in rampur for shopping mall

2018-02-16 5

यूपी सरकार की ओर से करोड़ों की लागत से बने महात्मा गांधी शॉपिंग मॉल के लिए तोपखाना रोड किनारे बसी वाल्मीकि बस्ती में तोड़फोड़ शुरू कर दी गई है। रामपुर में तोपखाना रोड पर राजकीय रजा इंटर कालेज के पीछे वाल्मीकि बस्ती है। यहीं, यूपी के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के प्रयास से करोड़ों की लागत से महात्मा गांधी शॉपिंग मॉल बनवाया गया।