muradabad candidates give good performance in army recruitment rally

2018-02-16 1

सेना भर्ती में रविवार को मुरादाबाद के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इस जनपद से 7212 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया हुआ था। शनिवार की देर रात्रि तक अभ्यर्थियों का ट्रेन व बसों से आने का क्रम जारी रहा। ढाई बजे शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया में इस बार भी सेना के जवानो ने 2 बजे मोर्चा संभाल लिया था।