Flood record broken in Patna many areas submerged

2018-02-08 2

छपरा में बाढ़ का कहर बढ़ गया है। छपरा-पटना मेन रोड पर बाढ़ का पानी आ जाने से गाड़ियों का आवागमन बंद हो गया है। वहीं शहर के आधा दर्जन मोहल्लों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, जिले में बाढ़ के 20 सालों का रिकार्ड टूट गया है।
छपरा-पटना मेन रोड पर वाहनों का आवागमन बंद
छपरा-पटना मेन रोड पर कहीं एक फुट तो कहीं चार फुट पानी बह रहा है। वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। डोरीगंज बाजार में डेढ़ फुट, सिंगही में तीन फुट और डुमरी में चार फुट पानी बह रहा है। अवतारनगर थाने के पास की सड़क पुलिया और इस रोड का मनइया पुल पर पानी का दबाव इस कदर है कि ये कभी भी ध्वस्त हो सकते हैं। मेन रोड पर आवागमन बंद होने के बाद छपरा से पटना के बीच वाहनों का आवागमन सुबह से ही गड़खा-शीतलपुर रोड से हो रहा है।

Free Traffic Exchange