Flood in chambal river people migrat to safe place

2018-02-16 58

पिनाहट में चंबल नदी ने तेज उफान के साथ खतरे के निशान 130 मीटर को पार कर गई है। नदी का पानी आस पास के गांवों में घुसने से हड़कम्प मच गया। घाट पर रखी दुकानें डूब गई हैं। गांवों में पानी घुसे से ग्रामीणों का पलायन शुरू हो गया है।