Chapra-Big croud in last rites of Balgul Mobin, Lalu meets family members

2018-02-16 7

छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में बलागुल मोबिन के जनाजे में भारी भीड़ जुटी। सारण जिला राजद अध्यक्ष बलागुल मोबिन का इंतकाल बुधवार की रात दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में हुआ था। वे पहले जनता दल और फिर स्थापना काल से ही राजद के जिलाध्यक्ष रहे।