Ganga destruction houses immerse in Ballia

2018-02-08 1

बलिया में हाईफ्लड की ओर तेजी से बढ़ रही गंगा की लहरें तटवर्ती क्षेत्र चौबेछपरा व श्रीनगर अवशेष में भारी तबाही मचा रही है। पलक झपकते ही बड़े-बड़े पक्के मकान नदी की गोद में समा जा रहे हैं। गुरुवार को एक ओर जहां पूरा देश रक्षाबंधन के जश्न में डूबा था, पीड़ित गांव के लोग अपनी गृहस्थी समेटने व बचाने में लगे थे। शासन-प्रशासन की राहत अबतक इनके पास नहीं पहुंच सकी है।