इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इसमें झापान (पुजारी) खुद को नाग से डंसवा रहे हैं और उन्हें कुछ नहीं होता। इन सांपों में इतना जहर है कि एक बार किसी को डंस लें तो जान चली जाए। वहीं, ये झापान बार-बार उनसे डंसवा रहे हैं। यह दृश्य बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र का है। मौका था मनसा पूजा का।