The ship sailed from Kashi Haldia, Gadkari appeared cleared

2018-02-08 13

गंगा जल परिवहन परियोजना की शुरूआत केन्द्रीय सड़क व जल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को वाराणसी के अघोरेश्वर भगवान राम घाट से की। दो जलपोतों को मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर हल्दिया के लिए रवाना किया। यह देश का पहला अंतर्देशीय जलमार्ग है। इसकी लंबाई 1620 किलोमीटर की है।