नवाब वाजिद अलीशाह चिड़ियाघर में मैसूर चिड़ियाघर से काले हंसों का जोड़ा लाया गया है। इस युवा जोड़े को दरियाई घोड़े के पीछे बने ‘डक पॉन्ड’ में रखा गया है। मंगलवार को पहले दिन ही इन्हें देखने के लिए दर्शकों की बड़ी भीड़ उमड़ी। दर्शकों ने काले हंसों की अठखेलियों को अपने कैमरे में भी कैद किया।
दुर्लभ प्रजाति के हैं हंस :
चिड़ियाघर के निदेशक अनुपम गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में कहीं भी काले हंस मौजूद नहीं हैं। यह हंस दुर्लभ प्रजाति के हैं। वहीं डॉक्टर उत्कर्ष शुक्ला के मुताबिक यह नए माहौल में खुद को आसानी से ढाल लेते हैं। यहां पर इनका कुनबा बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन इन्हें चोकर और चना दिया गया हैं।