बेसिक शिक्षा विभाग के छात्रों का सामान्य ज्ञान इतना खराब है कि उन्हें अपने देश, प्रदेश और जिले का नाम तक नहीं पता है। जबकि बच्चों को रोजाना प्रार्थना के बाद यह सवाल याद कराए जाने का दावा किया जाता रहा है।
बरेली के जूनियर हाईस्कूल चंदपुर बिचपुरी में कक्षा सात की छात्रा से जब जिले का नाम पूछा गया तो काफी सोचने के बाद उसने बरेली की जगह नवाबगंज बताया।प्रधानमंत्री का नाम पूछने पर दामोदर नरेंद्र मोदी बताया। चार अन्य छात्रों ने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।