कानपुर के शास्त्रीनगर सेंटर पार्क का नजारा नागपंचमी पर अलग ही थी। सैकड़ों लोगों की भीड़ रंगबिरंगी पतंगे देखने के लिए आतुर थी, 15 फीट की पतंग के साथ ड्रैगन, मिक्की माउस आसमान पर नजर आईं तो सभी अचम्भित रह गए।