साकेत, महिपालपुर मुनिरका के बस स्टॉप पर हिन्दुस्तान का स्टिंग
2018-02-08 6
बैरकेडिंग केवल डी एल एफ माल के पास मिली। कई जगह साथी रिपोर्टर को देखकर कार वाले रुके। एक कार वाले ने तो पुलिस ट्रेनिंग सेंटर साकेत के पास गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसका फ़ोटो साथी कैमरामेन ने किया है जितने पुलिस वाले मिले उनके हाथ में केवल दंडा था।