Bihar MLA slap hit the bank manager

2018-02-08 2

बलरामपुर के भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने गुरुवार की दोपहर इलाहाबाद बैंक की ग्वालटोली शाखा के मैनेजर राकेश रंजन को थप्पड़ जड़ दिया। विधायक अपने समर्थकों के साथ बारसोई प्रखंड के इलाहाबाद बैंक की ग्वालटोली शाखा पहुंचे। शाखा प्रबंधक को कुर्सी की ओर इशारा करते हुए कहा की तुम हटो इसपर मैं बैठूंगा। शाखा प्रबंधक द्वारा ऐसा नहीं करने की बात पर वे भड़क उठे और प्रबंधक को थप्पड़ जड़ दिया।

बैंक प्रबंधक ने परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विधायक पर आरोप लगाते हुए एसपी और इलाहाबाद बैंक के भागलपुर मंडल के सहायक महाप्रबंधक से इसकी शिकायत की है।